यूoएसoआरoएलoएम के तहत प्रगतिमय सीएलएफ, डाडा जलालपुर के लिए विजन प्रशिक्षण

उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (USRLM) के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) द्वारा प्रगतिमय क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF), डाडा जलालपुर, ब्लॉक भगवानपुर के लिए विजन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीएलएफ की अवधारणा को स्पष्ट करना और संघ की कार्यप्रणाली को मजबूत करना था।

प्रशिक्षण का संचालन मास्टर एसआरपी श्री कैलाश कंडारी द्वारा किया गया, जिन्होंने संगठनात्मक प्रबंधन, नेतृत्व विकास और वित्तीय स्थिरता पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी (BDO) भगवानपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने समुदाय के विकास एवं महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।

प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। चर्चा सत्रों और संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों ने आत्मनिर्भरता, प्रभावी निर्णय-निर्माण और सामुदायिक नेतृत्व को बेहतर ढंग से समझा।

सत्र के अंत में प्रतिभागियों को सीएलएफ के प्रभावी संचालन और सामुदायिक नेतृत्व की बारीकियों पर अधिक स्पष्टता प्राप्त हुई। इस तरह की पहलें महिला सशक्तिकरण और सतत ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

  • Related Posts

    UTTARAKHAND CM NEWS : पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग

    UTTARAKHAND CM NEWS : पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग – KALAM KI PAHAL

    CHAMOLI NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतर्कता और सेना की कठोर मेहनत से श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू, श्रमिकों ने किया धन्यवाद

    CHAMOLI NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतर्कता और सेना की कठोर मेहनत से श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू, श्रमिकों ने किया धन्यवाद – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *