लेंटर बांधने के दौरान युवक पर हमला, दर्ज की शिकायत –

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के हेत्तमपुर गांव में अपनी भूमि पर निर्माण कार्य के बाद छत का लेंटर बांधने के दौरान आसपा एक पदाधिकारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेंटर में लगी लकड़ी की बल्लियों को हटा दिया। मकान मालिक पर जानलेवा हमला भी किया। मकान मालिक की तरफ से पुलिस को नामजद शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी की बल्लियां हटाते हुए वीडियो भी वायरल हो रही है।

कृष्ण पाल शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी हेत्तमपुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 19 फरवरी की दोपहर आजाद समाज पार्टी का एक पदाधिकारी अपने 5-6 साथियों के साथ उनके मकान पर आ धमका। आते ही इन लोगों ने निर्माण कार्य में लगी हुई लकड़ी की बोलियों को हटाना शुरू कर दिया।

आरोप है कि जब इनको रोका गया इन्होंने काम कर रहे हैं मिस्रियों और मजदूरों को डराया धमकाया एवं गलियां दी और काम न रोकने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि जब मकान मालिक ने इसे काम रुकवाने का कोई आदेश मांगा तो इन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि आसपा के पदाधिकारी ने काम को शुरू करने की एवरेज में 50 हजार रुपए की मांग की।

आरोप है कि रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

  • Related Posts

    UTTARAKHAND CM NEWS : पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग

    UTTARAKHAND CM NEWS : पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग – KALAM KI PAHAL

    CHAMOLI NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतर्कता और सेना की कठोर मेहनत से श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू, श्रमिकों ने किया धन्यवाद

    CHAMOLI NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतर्कता और सेना की कठोर मेहनत से श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू, श्रमिकों ने किया धन्यवाद – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *