जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, हरिद्वार द्वारा रिक्त पदों पर 06 व्यक्तियों का हुआ चयन

मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति (DMT) की बैठक आहूत की गयी। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, हरिद्वार द्वारा रिक्त पदों पर 06 व्यक्तियों का चयन किया गया है, जिनका अनुमोदन हेतु प्रस्ताव बैठक में समिति के सम्मुख रखा गया।

समिति द्वारा उक्त पदों पर चयन का अनुमोदन किया गया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, (DDRC) हरिद्वार के संचालन हेतु उप जिला चिकित्सालय रुड़की में अतिरिक्त कमरे उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार को दिये गये। जनपद में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (C.H.C) स्तर पर डी०डी०आर०सी० का एक Extension Counter (विस्तारित केन्द्र) स्थापित हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (C.H.C) पर डी०डी०आर०सी० के Extension Counter (विस्तारित केन्द्र) हेतु कक्ष उपलब्ध कराने हेतु/कार्मिक की नियुक्ति करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित कर डी०डी०आर०सी० को सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।

दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्रों एवं यू०डी०आई०डी० की पृच्छा की गयी जिसमें प्रबंधक डी०डी०आर०सी० द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2670 प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु चिकित्सकों की टीम को सहयोग प्रदान किया गया तथा संस्था की टीम के द्वारा कुल 3267 यू०डी०आई०डी० काडौँ को बनाया गया। जनपद में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण की पृच्छा करने पर प्रबंधक डी०डी०आर०सी० द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 10,311 का कार्य किया जा चुका है।

जिसके कम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यकम अधिकारी, हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि जनपद में शेष दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण किये जाने हेतु डी०डी०आर०सी० की टीम के साथ मिलकर ऑगनबाड़ियों का सहयोग प्रदान किया जाये, साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार को भी निर्देश दिये गये कि दिनांक 04 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक होने वाले डोर टू डोर ऐनिमिक सर्वे में आशाकार्यकत्रियों के माध्यम से दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण भी किया जाये। निदेशालय, समाज कल्याण उत्तराखण्ड द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जनपद हरिद्वार को कार्मिकों के मानदेय तथा अन्य मदों / प्रशासनिक मदों के व्यय हेतु आवंटित की गयी धनराशि को डी०डी०आर०सी० को भुगतान हेतु समिति द्वारा अनुमोदित कर सहमति दी गई।

बैठक में टी०आर० मलेठा जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार, अविनाश सिंह भदौरिया जिला प्रोबेशन अधिकारी, अतुल प्रताप सिंह, डी०पी०आर०ओ०, डॉ अनिल वर्मा, ए०सी०एम०ओ०, नरेश चौधरी, सचिव रेड कॉस सोसायटी हरिद्वार, सुलेखा सहगल डी०पी०ओ एवं समाज कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    UTTARAKHAND CM NEWS : पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग

    UTTARAKHAND CM NEWS : पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग – KALAM KI PAHAL

    CHAMOLI NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतर्कता और सेना की कठोर मेहनत से श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू, श्रमिकों ने किया धन्यवाद

    CHAMOLI NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतर्कता और सेना की कठोर मेहनत से श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू, श्रमिकों ने किया धन्यवाद – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *