ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित

मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना, श्री संजय सक्सेना की अध्यक्षता में समस्त विकासखंड स्तरीय ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना स्टाफ, समस्त सीएलएफ स्टाफ एवं जिला स्तरीय स्टाफ की एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्षिक कार्य योजना एवं बजट (AWPB) 2024-25 के तहत तय किए गए लक्ष्यों की पूर्ति की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करना था।

online review meeting

बैठक की शुरुआत AWPB 2024-25 के अंतर्गत विकासखंडवार लक्ष्यों की पूर्ति की स्थिति की समीक्षा से की गई। सभी विकासखंडों के स्टाफ से उनकी प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। इस संदर्भ में सभी स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए कि आगामी 7 दिनों के भीतर सभी निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें ताकि परियोजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके।

बैठक में सीएलएफ स्तर पर विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की गई। इसमें प्रमुख रूप से बिजनेस प्रमोटर्स की भूमिका को सशक्त करने पर जोर दिया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे सीएलएफ के अंतर्गत व्यवसायिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित करें। साथ ही, ग्रुप मोबिलाइजर को निर्देश दिया गया कि वे सीएलएफ के अंतर्गत सभी महिला सदस्यों का शेयर धन जमा कराएं और संबंधित प्रस्ताव तैयार करें।

online review meeting

इसके अलावा, अकाउंटेंट को SOE (स्टेटमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर) और अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों को निर्धारित समयसीमा में तैयार करने के निर्देश दिए गए। वहीं, मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन (M&E) टीम को साप्ताहिक बैठकें आयोजित करने और उनके मिनट्स (मीटिंग की कार्यवाही) तैयार कर जिला परियोजना कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सभी विकासखंड स्तरीय और सीएलएफ स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे अपनी कार्य प्रगति की वास्तविक स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करें और इसे अपने संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना को प्रस्तुत करें। इससे परियोजना के सभी लक्ष्यों की सुचारू रूप से पूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी और जिला स्तरीय प्रबंधन को वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।

online review meeting

साथ ही, सभी जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय एवं सीएलएफ स्तरीय स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे आगामी 7 दिनों के भीतर यूसीसी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं और इसकी सूचना जिला परियोजना कार्यालय को दें। इस बैठक के माध्यम से परियोजना की प्रगति को तेज गति देने और सभी लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की रणनीति बनाई गई। जिला परियोजना प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया जा सके।

  • Related Posts

    UTTARAKHAND CM NEWS : पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग

    UTTARAKHAND CM NEWS : पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग – KALAM KI PAHAL

    CHAMOLI NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतर्कता और सेना की कठोर मेहनत से श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू, श्रमिकों ने किया धन्यवाद

    CHAMOLI NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतर्कता और सेना की कठोर मेहनत से श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू, श्रमिकों ने किया धन्यवाद – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *