
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 22 फरवरी 2025 को ऑल इंडिया इंटर जोनल, इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के युवा राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अनुशासन और खेल भावना का संदेश दिया।

इस भव्य आयोजन में हरिद्वार की महापौर किरण जैसल, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, और जिला क्रीड़ा अधिकारी शैबाली गुरूंग सहित कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं।
चैम्पियनशिप का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिससे पूरे आयोजन स्थल पर एक दिव्य और उत्साहजनक माहौल बना। प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न विश्वविद्यालय टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, बल्कि भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना भी है।